प्रधानाचार्या संदेश

’’हमारा उद्देश्य छात्र/छात्राओं को सिर्फ किताबी ज्ञान देना ही नही, बल्कि उनमें सामाजिक एवं मानवीय मूल्यों का विकास करना है, ताकि उनमें सकारात्मक दृष्टिकोण, दृढ़ विश्वास एवं प्रबल इच्छा शक्ति का विकास हो सके।’’

प्रधानाचार्या

मैं प्रबन्धक राजकीय हाई स्कूल, कोट-धाता, फतेहपुर विद्यालय के विकास के लिए सदैव तत्पर एवं प्रयासरत रहता हूँ। विद्यालय में बच्चों के बैठने हेतु फर्नीचर, कुर्सियां तथा खेल सामग्री एवं बच्चों के शिक्षण हेतु सहायक सामग्री की व्यवस्था में कमी नहीं आ पाती है। बच्चों के पीने हेतु स्वच्छ जल की व्यवस्था एवं बालक तथा बालिकाओं हेतु अलग-अलग शौचालयों की व्यवस्था है जिनकी निरंतर साफ-सफाई का ध्यान रखा जाता है। शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मियों के मानदेय की व्यवस्था समय से की जाती है। निर्धन छात्रों को शिक्षा हेतु निःशुल्क प्रवेश दिलाकर उनके प्रगति के मार्ग प्रशस्त किये जाते हैं। बच्चों की उत्कृष्ट शिक्षा हेतु योग्य एवं कर्मठशील अध्यापकों का चयन, साक्षात्कार लेकर किया जाता है। विद्यालय में समय-समय पर प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है। जिसमें सफल विद्यार्थियों को पुरस्कृत करके उनका उत्साहवर्धन किया जाता है।

प्रबन्धक

error: Content is protected !!