विद्यालय का संदेश

हमारे बारे में

राजकीय हाई स्कूल, कोट-धाता, फतेहपुर

राजकीय हाई स्कूल, कोट-धाता, फतेहपुर विगत वर्षों में शिक्षा क्षेत्र में भविष्य संवारने की इच्छा रखने वाले विद्यार्थियों का मार्गदर्शन एवं सुन्दर भविष्य निर्माण कराने में निमित्त रहा है एवं भविष्य में भी कृत संकल्प है।

छात्रों के व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास हेतु औपचारिक पाठ्यक्रम के साथ-साथ उनमें आत्मविश्वास जगाना, माता-पिता, गुरूजनों तथा समाज व देश के प्रति उन्हें कर्तव्यनिष्ठ बनाना हमारे विद्यालय के प्रमुख उद्देश्य है।

हमारा संदेश आप सभी विद्यार्थियों के लिये यह है कि यदि एक बार आपने सकारात्मक दृष्टिकोण, दृढ़ विश्वास एवं प्रबल इच्छाशक्ति का मिश्रित मार्गदर्शन इस संस्थान से प्राप्त किया है, तो आपका सुनहरा भविष्य जो कि हमारा लक्ष्य है, आप अवश्य प्राप्त कर सकते हैं।

शुभकामनाओं सहित

हमारी विशेषतायें-

1-स्वच्छ, शान्त एवं अनुशासित वातावरण युक्त विद्यालय।

2- योग्य अनुभवी एवं प्रशिक्षित शिक्षकों द्वारा अध्यापन की सर्वोत्तम व्यवस्था।

3- कक्षाओं में सी0सी0टी0सी0 कैमरों की व्यवस्था।

4- शिक्षण कक्षाओं में बिजली व पंखों की व्यवस्था के साथ ही जनरेट की व्यवस्था

5- कम्प्यूटर शिक्षण की व्यवस्था।

6- छात्र/छात्राओं के विकास हेतु स्पोर्ट की व्यवस्था।

7- इण्टर में बालिकाओं हेतु विशेष विषय गृह विज्ञान की व्यवस्था।

8- निर्धन छात्र/छात्राओं हेतु निःशुल्क शिक्षण की व्यवस्था।

राजकीय हाई स्कूल, कोट-धाता, फतेहपुर  में हर दिन सक्रिय छात्रों और प्रतिभाशाली स्टाफ सदस्यों के साथ एक आशीर्वाद की तरह होता है।”

-प्रधानाचार्या
Champion School at a Glance
0 +
Current Enrollments
0 +
Qualified Staff
0 +
Clubs & Activities
0 +
Active PTFA Members
मिशन वक्तव्य

इंटर कॉलेज पौली फतेहपुर में हमारा मिशन एक समृद्ध शैक्षिक कार्यक्रम की पेशकश करके प्रत्येक बच्चे की अनूठी क्षमताओं और क्षमता को विकसित करना है। हम व्यावहारिक दृष्टिकोण के माध्यम से उत्कृष्टता के लिए प्रयास करते हैं। हमारे अभिनव पाठ्यक्रम में निहित समृद्ध परंपराएं उत्पादक, देखभाल करने वाले और बौद्धिक रूप से जिज्ञासु नागरिकों को विकसित करती हैं।

हमारे मूल मूल्य

हमारे पास एक ऐसी संस्कृति है जो आधुनिक, प्रासंगिक है और छात्रों को एक उज्जवल भविष्य के लिए प्रेरित करती है। हम सीखने के अपने दृष्टिकोण में दृढ़ हैं, हमारी सोच में रचनात्मक हैं, और हमारी महत्वाकांक्षाओं में साहसी हैं।

हमारा दर्शन

हम, इंटर कॉलेज पौली फतेहपुर में, बाल-केंद्रित शैक्षिक दृष्टिकोण का पालन करते हैं। हम यह सुनिश्चित करते हैं कि यह जन्म से वयस्कता तक वैज्ञानिक टिप्पणियों पर आधारित हो। हम मानते हैं कि एक बच्चा स्वाभाविक रूप से जिज्ञासु होता है और एक सहायक और सोच-समझकर तैयार किए गए वातावरण में सीखने की शुरुआत करने में सक्षम होता है।

error: Content is protected !!